खालसा फतेह पैनल के समर्थन में महिलाओं ने मोर्चा संभाला, महिलाओं की टीम घर-घर जाकर देगी दस्तक और मांगेगी समर्थन

इंदौर। श्री गुरु सिंघ सभा के चुनाव में खालसा फतेह पैनल के लिए महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है । महिलाओं की यह टीम घर-घर जाकर दस्तक देगी और खालसा फतेह पैनल के लिए समर्थन मांगने का काम करेगी।
श्री गुरु सिंघ के सभा के चुनाव के लिए सिख समाज जनों का समर्थन जुटाने की कोशिश तेज हो गई है । खालसा फतेह पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोनू भाटिया के समर्थन में समाज के सभी वर्गों के लोग आगे निकलकर आ रहे हैं । इसी कड़ी में समाज की महिलाओं ने 300 अलग-अलग टोलियां बनाकर तैयार की हैं ।
महिलाओं की यह सभी टोलियां अलग-अलग क्षेत्र में निकलेगी और गुरु सिंघ सभा के सदस्यों के घरों पर जाकर दस्तक देगी । इन टीम के द्वारा खालसा फतेह पैनल के विजन और पूर्व में किए गए सारे कार्य तथा योजनाओं की विस्तार से जानकारी हर घर तक पहुंचाई जाएगी । इसके साथ ही महिलाओं की टोली के द्वारा खालसा फतेह पैनल के द्वारा आने वाले समय में किए जाने वाले काम की कार्य योजना की जानकारी भी समाज के नागरिकों को दी जाएगी।