अवैध नल कनेक्शन पर होगी कार्रवाई
बिलासपुर। शहर में पानी आपूर्ति सही करने के लिए अवैध नल कनेक्शन काटने के निर्देश महापौर रामशरण यादव ने दिए हैं। सिर्फ तालापारा और तारबाहर क्षेत्र में ही 700 से ज्यादा अवैध कनेक्शन हैं, जिससे अवैध रूप से पानी लिया जा रहा है। साथ ही रोजाना इसकी वजह से हुए लीकेज से हजारों लीटर पानी रोजाना व्यर्थ बह जा रहा है। इससे पहले तालापारा में पिछले साल आए डायरिया प्रकोप के बाद नगर निगम ने क्षेत्र में कार्रवाई करने हुए 300 से ज्यादा अवैध कनेक्शन काटे गए थे। लेकिन, इसके बाद टीम ने कार्रवाई करना बंद कर दिया। वहीं अब फिर से ऐसे अवैध नल कनेक्शन बंद करवाने के लिए अभियान छेड़ने के निर्देश महापौर रामशरण यादव ने दिए हैं।उन्होंने बताया कि तालापारा, तारबाहर में डायरिया के मरीज मिलने के बाद पाइपलाइन में छेद कर अवैध कनेक्शन का पता लगाया गया है। इसमें यह बात सामने आई है कि शहर मे अवैध कनेक्शन की वजह से भी पाइपलाइन में लीकेज है और इससे पानी के दूषित होने की आशंका है। बेवजह जगह-जगह से पाइप में छेद होने के कारण इसी जगह से नालियों के दूषित पानी पाइप लाइन में पहंुच रहा है।