जरहाभाठा मिनी बस्ती क्षेत्र के लिए कांग्रेस बनी मुसीबत- अमर
बिलासपुर । गरीब व्यक्ति जो झुग्गी झोपड़ी क्षेत्र में मकान बनाकर रह रहे है उन्हे कोई बेदखल नही कर सकता उक्त उदगार पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने जरहाभाठा मिनी बस्ती क्षेत्र में निवासरत गरीब परिवारों से मिलने एवं उनकी समस्याओं को सुनने के बाद कही।
श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान जो भी व्यक्ति जिस स्थान पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे उन्हें उसी स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिए गए उदाहरण देते हुए कहा कि नूतन चौक सरकंडा ने निवासरत सभी झुग्गीवासियों को वही मकान दिया गया। आज सब खुश है परिवार सहित निवासरत् है, उसी तरह जरहाभांठा मिनी बस्ती में आप लोग कई वर्षो से रह रहे है सरकारी जमीन पर इसलिए आप लोगो को सुविधा के लिए यहॉ सामुदायिक भवन का निर्माण 20 वर्ष पूर्व किया गया। श्री अग्रवाल ने कहा कि देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वपूर्ण योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास एवं मोर जमीन मोर मकान के तहत 2.50 लाख रूपए की राशि आप लोगो को दी जाती है जिससे कि आप लोग स्वयं मकान बनाकर निवास करें, लेकिन कांग्रेसियों के मन में कुछ और चल रहा है। उनकी नजर करोडों रूपए की जमीन पर है जिसमें उनके वारे न्यारे हो जायेंगे।
श्री अग्रवाल ने कहा कि आप लोग चिंता मत करिए आप लोगो को कोई भी यहॉ से हटा नही सकता, मैं स्वयं एवं भारतीय जनता पार्टी आप लोगो के साथ खड़ी है, कांग्रेसियों के मंसूबे कभी पूरे नही होंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार में बैठे लोग आए यहॉ सर्वे करे या जो निवासरत है उनके मकानों की फोटो लेले तथा शासन शीघ्र मोर जमीन मोर मकान के तहत उन्हें राशि उपलब्ध कराए जिससे की मिनी बस्ती क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवार अपना पक्का मकान बना सके। श्री अग्रवाल ने इस क्षेत्र के लोगो से आव्हान किया कि आप लोगो को डरने की जरूरत नही है। आपको यहॉ से कोई नही हटा सकता, यहॉ के निवासी अमर अग्रवाल से अपनी समस्याओं को अवगत कराने आने वाले थे लेकिन श्री अग्रवाल ने कहा कि मैं स्वयं आप लोगो के बीच आउंगा, इसलिए अमर अग्रवाल जरहाभांठा मिनी बस्ती पहुॅचकर सामुदायिक भवन में उपस्थित लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान श्री अग्रवाल ने कहा कि हम सबको खुशी हो रही है कि हमने भाजपा शासनकाल के दौरान बिलासपुर के विकास में बहुत सारी योजनायें स्वीकृत कराई थी उसमें से रायपुर रोड मार्ग फ्लाई ओव्हर, स्मार्ट सिटी सड़क व्यापार विहार रोड, प्लेनेटोरियम तारा मंडल का उद्घाटन करने स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री बिलासपुर आ रहे है मैं बिलासपुर वासियों को बधाई देता हूॅ।
इस मौके पर भागवत पात्रे एवं अनुज टंडन ने स्थानीय क्षेत्र के वासियों की ओर से अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के नेता हम लोगों को यहॉ से हटाकर शहर से दूर भेजने के लिए लगातार दबाव बना रहे है, यहॉ गरीब परिवार के लोग रहते है जिनका जिविका पार्जन रोजी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है। हम लोगों को डर है कि हमको अगर दूर भेज देंगे तो यहॉ रहने वाले गरीब परिवारों का क्या होगा इसलिए हम निवेदन करते है कि अमर अग्रवाल जी एवं भारतीय जनता पार्टी हम लोगों का सहयोग एवं साथ मिलता रहे।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल, अनुज टंडन, कार्तिक यादव, मधुबाला टंडन, सुभाष जैना, सुखविंदर सिंह, डीडी लहरे, भरत जोशी, भागवत पात्रे, अवध बंजारे, भागवत खाण्डे, साहूकार बंजारे, राम सिंह, शंकर डहरिया, राजेश्वर मोहले, अश्वनी टंडन, मेलूराम साहू, मनिराम साहू, मीना निखारे, पुष्पा मसीह, सरीता खाण्डेकर कला दीवाकर, लक्ष्मीन दीवाकर, मीना यादव, भावना पाण्डेय, सुशीला खजुरिया, संजय लहरे, गोपी सोनवानी, पी जायसवाल, कृष्णानंद त्रिपाठी, दिलीप बंजारे, शिव प्रसाद बंजारे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं महिलाए बड़ी संख्या में उपस्थित थी।