भुवनेश्वर साहू हत्या मामले में एक और गिरफ्तारी
बेमेतरा जिले के गांव बिरनपुर में आठ अप्रैल को भुवनेश्वर साहू की हत्या हुई थी। इस मामले में अब तक 11 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिन्हे जेल भेजा गया है। वर्तमान में विवेचना का क्रम जारी है।इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने मामले में एक और आरोपी रसीद मोहम्मद उर्फ कल्लू खान पिता जमाल खान उम्र 51 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि प्रकरण के अन्य आरोपियों की तलाश सीसीटीवी, मोबाइल सीडीआर तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से की जा रही है। अब तक इस मामले में कुल 12 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन आरोपियों के खिलाफ साजा थाना में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 336,307,302,120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। दूसरी ओर आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायकगण पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के नेतृत्व में दोपहर तीन बजे बिरनपुर (बेमेतरा) जाकर भुनेश्वर साहू के परिजनों से मुलाकात करेंगे।