वनांचल के गांव बल्दाकछार में दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर आयोजित

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के अंतर्गत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखंड कसडोल के दूरस्थ वनांचल ग्राम बल्दाकछार में जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों हेतु विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री साय ने 9 मई को बल्दाकछार प्रवास के दौरान दिव्यांगजनों की पहचान एवं प्रमाणन हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश प्रशासन को दिए थे, जिसके परिपालन में यह शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कुल 9 दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षण में 2 मूकबधिर, 4 अस्थि बाधित तथा 3 दृष्टिहीन दिव्यांगजन चिन्हांकित हुए, जिन्हें चिकित्सा परीक्षण उपरांत प्रमाण पत्र जारी किए गए। यह ग्राम प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान (पीएम जनमन) के अंतर्गत आता है, जिसमें कमार जनजाति के लोग बड़ी संख्या निवासरत हैं।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविशंकर अजगल्ले ने बताया कि शिविर में दिव्यांग प्रमाणन के साथ-साथ 65 अन्य ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच भी की गई, जिसमें रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, सिकलसेल, टीबी स्क्रीनिंग एवं नेत्र रोगी शामिल थे। दो गर्भवती महिलाओं की भी समुचित स्वास्थ्य जांच की गई। मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप से ग्रसित व्यक्तियों को औषधि वितरित की गई, वहीं संभावित टीबी मरीजों के बलगम नमूने प्रयोगशाला जांच हेतु भेजे गए।
शिविर में ग्रामीणों द्वारा ग्राम बल्दाकछार में नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाने की मांग भी की गई। जनस्वास्थ्य सुविधा विस्तार की इस मांग को दृष्टिगत रखते हुए बल्दाकछार सहित औराई, बरबसपुर तथा खैरा बी ग्रामों के लिए नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थापना का प्रस्ताव संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, अटल नगर, नवा रायपुर को भेजा गया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्याण कुरुवंशी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुंदन कुमार, डॉ. गोवर्धन सेन, डॉ. गणेश वर्मा, फ्रैंकलिन रात्रे सहित संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के आरएचओ, सीएचओ, एमटी तथा मितानिन सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।