(1)    झपटमारी करने वाले आरोपियों से 25 मोबाईल व एक मो.सा. बरामद

(2)    लेपटाप चोर से एक लेपटाप व मोटर मो. सा. बरामद

(3)    अवैध देशी पिस्टल व कारतूस लिए आरोपी गिरफ्तार

(1) घटना का विवरण–  दिनांक 18-19-04/2025 को थाना क्षेत्र में लगातार मोबाईल झपटमारी की वारदातों के उपरांत थाना गोविंदपुरा भोपाल में अपराध क्रमांक 251/25 धारा 304 बीएनएस, अप.क्र. 252/25 धारा 304 बीएनएस, अप.क्र. 253/25 धारा 304 बीएनएस के अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिए गए । लगातार हो रही मोबाईल झपटमारी व चोरी की वारदातों के  उपरांत डाँ. श्री संजय कुमार अग्रवाल पुलिस उपायुक्त जोन-02 भोपाल, द्वारा झपटमारी व चोरी के घटना स्थलो का निरीक्षण किया गया जिसके पश्चात श्रीमान द्वारा उपरोक्त घटनाओ मे माल मुल्जिम की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन करने एवं कठोर कार्यवाही हेतु निर्देशित कियाl

 श्री महावीर सिंह मुजाल्दे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-02, श्री दीपक नायक सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा नगरीय पुलिस भोपाल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।

 दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण (1) सोहेल खान पिता नसीम खान उम्र 21 साल निवासी झुग्गी न. 2448 दुर्गा नगर एम.पी. नगर भोपाल (2) नदीम खान पिता बाहिद खान उम्र 19 साल निवासी काजीकेम्प, सम्भावना अस्पताल के पास थाना हनुमानगंज भोपाल को बीएचईएल रेल्वे पटरी के पास से घेराबंदी कर पकडा गया जिनसे झपटमारी की वारदातों का मशरूका सहित कुल 25 मोबाईल फोन अलग अलग कंपनियों के कीमती करीबन (8,00,000)  लाख रूपए व घटना में प्रयुक्त एक मो.सा. पल्सर जप्त किए गए हैं आरोपीगण के अन्य साथी सिराज व आहद साथी सिराज व आहद फरार हैं जिनकी तलाश जारी है । आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।  

(2) घटना का विवरण-      दिनांक 19-04-25 को सेक्टर 2 शक्ति नगर से लेपटाप चोरी की रिपोर्ट पर थाना गोविंदपुरा में अप.क्र. 254/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । दिनांक 19.04.25 को चारवाल पर वाहन चैकिंग के दौरान आरोपी वाहन चालक शनी पिता बब्लू चौहान उम्र 19 साल निवासी विकास नगर झुग्गी गोविंदपुरा भोपाल को पकडा गया जिसके पास से चोरी का लेपटाप ASUS कंपनी का कीमती करीबन 50000/- रूपए एवं एक पल्सर मो.सा. जप्ती कर बरामद की गई । आरोपी शनि चौहान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।  

(3) घटना का विवरण-      दिनांक 20-21-04/25 को दौराने रात्रि गश्त के मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति काले/सफेद रंग की चैक वाली शर्ट एवं नीले रंग का जींस का पैंट पहने है वो पिस्टल रखे हुए है और अभी शुक्रवारा मार्केट गोविन्दपुरा के पास घूम रहा है मुखबिर कि सूचना पर थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर के निर्देशन में हमराह स्टाफ के आरोपी को मोहम्मद युसुफ पिता मोहम्मद साबिर उम्र 20 साल निवासी म.न.14 कादर पठान की होटल के पास चिकलोद रोड जहाँगीराबाद भोपाल को पकडा जिससे पास से एक  देशी पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 260/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया । 
कुल मशरूका--- 08 लाख 50 हजार रूपए 

सराहनीय भूमिका– सराहनीय भूमिका—निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर, उनि गजराज सिंह, उनि संजय शुक्ला, सउनि राकेश मिश्रा, सउनि परमानंद शाक्या, प्र.आर. मंगलेश उईके, प्र.आर. रामेश्वर सिंह, प्र.आर. देवेन्द्र चौबे, प्र.आर. संदीप सिंह, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण, आर. लोकेन्द्र सिंह, आर. सुभाष तोमर, आर. 30 अवतार गुर्जर