बिलासपुर के सीबीएसई स्कूलों में खुलेंगे युवा टूरिज्म क्लब
बिलासपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देशभर के सभी स्कूलों में युवा टूरिज्म क्लब खोलने का आदेश जारी किया है। बिलासपुर के 18 से अधिक स्कूलों में नए सत्र से क्लब खुलेंगे। छात्र-छात्राएं इस क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी एकत्र करने के साथ विरासत की रक्षा भी करेंगे। क्लब में भाषण, चित्रकला, क्विज समेत कई अन्य प्रतियोगिताएं भी होंगे।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंग्रेजी माध्यम स्कूल नंबर वन के प्राचार्य केके मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीएसई ने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में युवा टूरिज्म क्लब स्थापित करने का आदेश दिया है। नए शिक्षण सत्र से क्लब की स्थापना की जाएगी। कक्षा सातवीं से लेकर 12वीं के विद्यार्थियों को सदस्य बनाया जाएगा। एक ग्रुप में कम से कम 25 सदस्यों को रखा जाएगा। क्लब में साप्ताहिक और 14 दिन बाद गतिविधियों कराए जाएंगे। शिक्षकों के अलावा विद्यार्थियों को भी हेड बनाया जाएगा। जो पर्यटन क्लब के लक्ष्यों को समझेंगे और उसे लागू करने का काम करेंगे। क्लब के तहत कई गतिविधियां कराने क्राफ्ट, खाने, टूरिस्ट जगहों और अपने रिकार्ड देखना और एक्टिविटीज की चर्चा करना भी इनका काम होगा।